सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

Article

सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

जस्ता

 

  • धान में रोपाई के दो- तीन सप्ताह बाद ऊपर से तीसरी-चौथी पत्ती के मध्य में पीला पड़ना l

 

  • पीलापन ऊपर से नीचे की ओर फैलता है।

 

  • पत्तियों के अधिक पीला पड़ जाने पर उनके अग्रभाग में भूरे धब्बे पड़ जाना।

 

  • लाल-भूरे धब्बे के कारण पत्तियों में जंग लगने सा दिखाई देना।

 

  • अत्यधिक लाल– भूरे धब्बे के फलस्वरूप पत्तियों का अग्रभाग का सूखना व धीरे- धीरे पत्तियों का

सूख जाना।

 

  • कम कंसे निकालना व फसल वृद्धि रूक जाना, बालियों का देर से निकलना।

जड़ों का रंग गहरा भूरा हो जाना।

 

लोहा

  • सबसे नयी पत्तियों की मध्य शिरा के बीच पीला पड़ना व पत्तियों का अग्रभाग व किनारों का हरा रहना

व अधिक कमीं में नयी पत्तियों पीली सफेद दिखाई देती है।

 

तांबा

  • सबसे नयी पत्तियों का पीला पड़ना व अगला भाग मुड़ जाना तथा किनारों का कंट फट जाना।

मैंगनीज- नयी पत्तियों का आधार भाग अधिक पीला दिखाई देना।

 

बोरान

  • पौधों का अग्रभाग जड़ों का विकास रूक जाना व जड़ वाली फसलों का फटना व सड़ना।

 

मोलिब्डनम

  • पत्तियों के शिराओं का मध्य भाग पीला पड़ना, फूलगोभी की पत्तियों का कटा फटा होना

केवल मध्य शिरा का बचा रहना।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.